Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले के किसानों को अभी तक नहीं मिली बीमा क्लेम की राशि

झुंझुनू,09 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के हजारों किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल खराबे पर मिलने वाला बीमा क्लेम का अभी तक इंतजार है।
कृषि विस्तार झुंझुनू के उपनिदेशक डॉ राजेंद्र लांबा ने बताया कि रबी फसल का बीमा क्लेम अभी तक बकाया है। बीमा कंपनियों के अनुसार नवंबर, दिसंबर माह तक किसानों को बीमा क्लेम की राशि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रवि फसल के लिए एक लाख 65 हजार किसानों ने 37 करोड़ 98 लाख रुपये बीमा प्रीमियम जमा करवाया था जिसमें नौ करोड़ 81 लाख रुपये किसानों ने जमा करवाए थे तथा 28 करोड 17 लाख रुपए सरकार ने जमा करवाए थे।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image