Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एक लाख रुपये की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार

जोधपुर, 11 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज जोधपुर में एक कनिष्ठ सहायक और उसके दलाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जोधपुर मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी ने बताया कि परिवादी ताराचंद ने ब्यूरो को आज ही शिकायत दर्ज कराई कि उसके निर्माणाधीन भवन को सीज की कार्रवाई से मुक्त करने की एवज में जिला कार्यालय की अतिक्रमण शाखा में कनिष्ठ सहायक चंद्रजीत उससे दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उसमें आरोपी चंद्रजीत के एक लाख रुपये लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए चंद्रजीत को ताराचंद की कार डेकोरेशन की दुकान पर बुलवा लिया। इस पर चंद्रजीत ने दलाल मोहम्मद जाहिद को भेजा जो शाम छह बजे ताराचंद की दुकान पर पहुंचा। उसने रिश्वत की राशि लेकर चंद्रजीत को फोन किया तो चंद्रजीत ने उसे सोजती गेट चौकी के पास बुलाया। इस पर ब्यूरो के दल ने मोहम्मद जाहिर और चंद्रजीत को गिरफ्तार कर लिया।
सुनील
वार्ता
image