Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीएसएफ के आई जी ने किया सीमा क्षेत्र का दौरा

जैसलमेर, 17 सितम्बर (वार्ता) बी.एस.एफ राजस्थान फ्रन्ट्रीयर के नवपदस्थापित महानिरीक्षक आयुष्मनी तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर के तनोट से लगती भारत पाक सीमा का बुधवार देर सांय दौरा किया।
तनोट क्षेत्र में उन्होंने बी.एस.एफ की कई सीमा चौकियों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी दौरान सीमा चौकियों पर उन्होंने सैनिक सम्मेलन में सीमा पर तैनात बी.एस.एफ के जवानों एवं अधिकारियों की हौसला अफजाई भी की।
गुरुवार को उन्होने एक कमाण्डेंट काॅन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर अधिकारियों से सीमा क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान अधिकरियों ने जैसलमेर सेक्टर के अपने क्षेत्रों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ जैसलमेर सेक्टर नोर्थ के डी.आई.जी मुकेश कुमार एवं सेक्टर साऊथ के डी.आई.जी राजेश कुमार, सेक्टर नोर्थ कमाण्डेंट संजय कुमार सहित विभिन्न बटालियनों के कमाण्डेंट एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भाटिया सुनील
वार्ता
image