Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दो प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज

जैसलमेर, 03 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा कोविड गाईडलाईन उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने दो प्रत्याशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह ने आज बताया कि जैसलमेर जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान कोविड-19 के नियमों की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत मोहनगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 113 आरडी एसबीएस के पास चक 31 पर किरताराम जाट के खिलाफ बिना अनुमति के भीड़ एकत्रित करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पुलिस थाना भणियाणा के हल्का क्षेत्र में मतदान बूथ के पास एक टेंट में 100-150 व्यक्तियों के एकत्रित होने पर महिला प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
भाटिया सुनील
वार्ता
image