Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हथियार बनाने के कारखाने पर छापा मारा, हथियारों का जखीरा बरामद

टोंक 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में टोंक जिला मुख्यालय पर पुलिस ने आज अवैध रूप से चल रहे हथियार बनाने के कारखाने पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मद खां के पुल के पास संचालित कारखाने पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके पर हथियारों का जखीरा जिसमे कार्बाइन से लेकर देशी कट्टा, दुनाली बंदूकें ओर चाकू तलवारों के साथ देशी कट्टे बनाने के काम मे आने वाले समस्त औजार बरामद किये।
पुलिस ने इस मामले में कारखाना संचालक और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है इस कारखाने से बनने वाले हथियार कहां सप्लाई किये जाते थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस फेक्ट्री में बनने वाले हथियार कहा बेचे जाते थे ।
पारीक रामसिंह
वार्ता
image