Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भिवाड़ी में 29 जगह बिजली चोरी पकड़ी, एक करोड़ का जुर्माना

अलवर, 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जोन के मुख्य संभागीय अभियंता एवं जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में गठित सतर्कता जांच दल ने भिवाड़ी में 29 जगह बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं।
डिस्कॉम के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गुरुवार को सतर्कता दल ने 29 विजिलेंस चेकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) बनाई। इस दौरान बिजली चोरी में लिप्त पाए गए उपभोक्ताओं एवं उद्यमियों पर एक करोड़ 60 लाख जुर्माना लगाया गया। इनमें 12 आर ओ प्लांट, 1 पीजी, 1 मोबाइल टॉवर और 15 कॉलोनियों में वीसीआर की काररवाई की गई।
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भिवाड़ी के सहायक अभियंता के अनुसार विजिलेंस चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करते पाए गए उपभोक्ताओं द्वारा सात दिवस में जुर्माना राशि जमा नहीं कराने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
जैन सुनील
वार्ता
image