Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर में रुक-रुक कर अलसुबह तक होती रही आतिशबाजी

बीकानेर, 15 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पटाखों की बिक्री और छोडऩे पर प्रतिबंध के बावजूद बीकानेर में रविवार अलसुबह तक आतिशबाजी होती रही।
हालांकि पिछले सालों की तुलना में यह एक चौथाई ही रही लेकिन लोगों ने गोवर्धन पूजन तक पटाखे जलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जानकारी के अनुसार बीकानेर में हर साल पटाखों की करीब 10 करोड़ रुपए की बिक्री होती है। लेकिन इस बार राज्य सरकार के आदेश पर बीकानेर जिला प्रशासन ने पटाखों के होलसेल एवं छोटे व्यापारियों के स्टॉक को सीज कर दिया था। ऐसे में चोरी छिपे पटाखे बेचने का काम भी नहीं हो सका।
बीकानेर फायर वर्कर्स एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि अकेले बीकानेर में 10 करोड़ रुपए का पटाखों व्यवसाय चौपट हो गया। सरकार अगर समय रहते इस तरह का निर्णय करती तो नुकसान को कम किया जा सकता था। किराडू ने पटाखा व्यवसायियों के लिए सरकार सेअलग से पैकेज जारी करने की मांग भी की है।
संजय रामसिंह
वार्ता
image