Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केन्द्र सरकार द्वारा छात्र वृति का पैकेज जारी करने पर खुशी-भदेल

अजमेर 04 जनवरी (वार्ता) राजस्थान की पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा नीति के तहत छात्रवृत्ति के लिए बंपर पैकेज जारी करने पर खुशी जाहिर की है।
अजमेर दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक श्रीमती भदेल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पैसे के अभाव में अब कोई शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा क्योंकि सरकार ने युवा वर्ग को शिक्षा से जोड़ने खासकर गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष दी जाने वाली 1100 करोड़ की वार्षिक छात्रवृत्ति को बढ़ाकर अब छह हजार करोड़ रुपये का पैकेट घोषित किया है जिसका लाभ मोटे तौर पर 60 लाख से ज्यादा बच्चों को मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विशेष अभियान चलाकर दसवीं से ऊपर के सभी पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाया जाएगा ताकि पैसे के अभाव में कोई शिक्षा से दूर नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का बड़ा कदम है। पूर्व में वर्ष 2013-14 मे 17 प्रतिशत तथा हाल के 2018-19 में 23 प्रतिशत ही छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाते हुए केंद्र सरकार राज्यों से सूची लेकर सीधे ही बैंक खातों में स्थानांतरित करेगी।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image