Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू जिले में शनिवार से होगा कोरोना वैक्सीनेशन

झुंझुनू, 15 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के झुंझुनू जिले में शनिवार को होने वाली कोरोनरा वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया है कि जिले में सभी चारों टीकाकरण सत्र स्थलों पर वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है।
गुर्जर ने बताया कि जिला वैक्सीन स्टोर झुंझुनू को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोवीसिल्ड के 13500 डोज उपलब्ध कराएं गए है। जिसमें से टीकाकरण साइटों पर वितरित कर दी गई हैं। 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया में लाभार्थी को 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जाएगी। पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी खुराक भी उसी कंपनी की 0.5 एमएल दी जाएगी।
श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सप्ताह में केवल चार दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिसमें गुरुवार, रविवार व राजकीय अवकाश के दिन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा।
सराफ रामसिह
वार्ता
image