Friday, Apr 26 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजसथान में कोरोना के 213 नये मामले, तीन लोगों की मौत

जयपुर 18 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सोमवार को 213 नये मामले सामने आये वहीं तीन संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे अधिक मामले आज कोटा में 41 नये संक्रमित सामने आये। इसके अलावा नागौर में 24,जयपुर में 23, जोधपुर में 22, भीलवाड़ा में 16, अलवर में नौ, पाली में आठ, डूंगरपुर में सात, उदयपुर में सात नये संक्रमित सामने आये हैं।
इसी प्रकार अजमेर में छह, बूंदी एवं बांसवाड़ा में पांच-पांच, दौसा एवं झालावाड़ मे ंचार-चार, बाड़मेर, प्रतापगढ़, भरतपुर , बीकानेर, चित्तौडगढ़, टोंक एवं हनुमानगढ़ मं तीन-तीन, राजसमंद, बारां, जैलौर, झुंझुनू में दो-दो, जैसलमेर, सीकर एवं श्रीगंगानगर में एक-एक नये मामले सामने आये है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन संक्रमितों की मौत हो गयी। इसमें कोटा, जोधपुर एवं जयपुर में एक-एक मौत हो गयी है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या चार हजार 634 है।
रामसिंह
वार्ता
image