Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गहलोत ने किया ग्रंथ अकादमी की पुस्तक का विमोचन

जयपुर, 09 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान हिन्दी ग्रन्थ अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी’ का विमोचन किया।
अकादमी निदेशक बजरंग लाल सैनी ने बताया कि डॉ. सज्जन पोसवाल द्वारा लिखी गई इतिहास की स्वतन्त्रता के अमर पुरोधा श्रृंखला के तहत यह प्रथम पुस्तक है। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं निदेशक डॉ. बी.एल. सैनी प्रोफेसर पेमाराम, प्रो. फूल सिंह गुर्जर, डॉ. पीयूष बैंसला, डॉ. विपाशा सिंह एवं शिक्षाविद् डॉ. फिरोज अख्तर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर श्री गहलोत ने कहा कि नयी पीढ़ी तक स्वाधीनता सेनानियों के व्यक्तित्व और कृतित्व को लाने के पुनीत प्रयास में अकादमी का यह योगदान महत्वपूर्ण है। इस श्रृंखला को राजस्थान के अन्य संभागों के स्वाधीनता सेनानियों के जीवन चरित्र को इतिहास विषयान्तर्गत आगे लाना चाहिये।
उन्होंने कहा कि पुस्तक में हाड़ौती के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में पंडित नयनूराम शर्मा, गोपाल लाल कोटिया, नित्यानंद नागर, ऋषिदत्त मेहता, इन्द्रदत्त मेहता, मांगीलाल भव्य, तनसुख लाल मित्तल आदि के योगदान एवं व्यक्तित्व को रेखांकित किया गया है।
सुनील
वार्ता
image