Friday, Apr 26 2024 | Time 23:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान गुण्डा एक्ट के तहत चार अपराधियों को किया जिला बदर

जयपुर 11 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के जयपुर जिले में पुलिस ने गुण्ड़ा एक्ट के तहत विभिन्न अपराधों को अंजाम देकर सामाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने वाले चार अपराधियों को आज जिला बदर किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जिला बदर (निष्कासन) किये गये अपराधियों में असरफ अली जाति मुसलमान उम्र 39 साल निवासी भारत हाॅस्पिटल के सामने मदारी बस्ती ईदगाह,जयपुर, जीतू प्रजापत उम्र 28 वर्ष कबीन नगर राणाप्रताप पष्चिम दिल्ली, यादराम सिसोदिया उम्र 37 साल निवासी खारवालो की ढाणी गांवगुवार डीसायपुरा आमेर जयपुर एवं राजेन्द्र शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 31 वर्ष खेजडो का रास्ता, कोतवाली जयपुर।
उन्होंने बताया कि इस दौरान निम्न सभी अपराधियों को 15 दिन से दो माह तक की अवधि के लिए जिले की सीमाओं से बाहर निष्कासित किये गये स्थान पर रहना होगा तथा संबधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। समयावधि पूर्ण होने से पूर्व बिना अनुमति जिला जयपुर की सीमाओं के किसी भाग में प्रवेश नही करेंगें।
रामसिंह
वार्ता
image