Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पशुपालक अपनी समस्याओं को लेकर राहुल गांधी को ज्ञापन देंगे

अजमेर, 12 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले के 10 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रुपनगढ़ सभा में 500 ट्रैक्टर लेकर पहुंचेगे और वहां श्री गांधी को दूध पर से जीएसटी हटाने एवं पशुपालकों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी देंगे।
राजस्थान दुग्ध उत्पादक संघ एवं अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष तथा अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ज्ञापन में भारत सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादों पर लगाई गई जीएसटी हटाने, जिले के 37 हजार पशुपालकों को केंद्र की पशुपालक क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाने एवं अजमेर डेयरी के नये प्लांट पर बकाया सात करोड़ रुपये अनुदान दिलाए जाने की मांग की गयी है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पशुओं में एफएमडी बीमारी मुक्त टीकाकरण, पशुओं में टैग लगाने का काम एवं पशु सेक्स सीमन योजना को युद्धस्तर पर लागू कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने एफएमडी के टीके राजस्थान में नकली उपलब्ध कराने वाली कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।
अनुराग सुनील
वार्ता
image