Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रदेश में 20 फरवरी को मनाया जाएगा मात्र भाषा दिवस

बीकानेर, 17 फरवरी (वार्ता)। यूनेस्को ने हर वर्ष 21 फरवरी को अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ताकि मातृभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जा सके।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प को अग्रेषित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने समस्त राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों निजी विश्वविद्यालयों समस्त कॉलेजों के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी 2021 को रविवार का अवकाश होने के कारण 20 फरवरी को मनाया जाए। इसके तहत इस दिन विश्वविद्यालयों में मातृभाषा में वाद-विवाद, परिचर्चाएं, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जाए।
श्री भाटी के अनुसार प्रदेश मेें राजस्थानी भाषा मान्यता के लिए श्री गहलोत की पहल पर वर्ष 2003 में राजस्थान विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित कराने के लिए संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। विश्व में भाषायी एवं सांस्कृतिक परम्पराओं की प्रति पारस्परिक समझ, सहिष्णुता और एकजुटता को प्रेरित किया जा सके।
संजय रामसिंह
वार्ता
image