Friday, Apr 26 2024 | Time 19:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चिश्ती के दर शानो शौकत के साथ पेश किया गया बसंत

अजमेर, 18 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर में आज सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दर शानौ शौकत के साथ बसंत पेश किया गया।
बसंत पेश करने का जुलूस निजाम गेट से शुरू हुआ जिसमें शाही चौकी के कव्वाल असरार हुसैन एवं उनके साथी सरसों सहित बसंती रंग के फूलों का गुलदस्ता हाथों में थामे चल रहे थे और अमीर खुसरो के बसंती कलाम पेश कर रहे थे। इस दौरान दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन और एवं लोग भी मौजूद रहे। सभी ने दरगाह के निजाम गेट से आहता-ए-नूर होकर मजार शरीफ पर पहुंचकर बसंत का गुलदस्ता पेश कर दुआ की।
वर्षों बाद ऐसा मौका आया है कि जब उर्स के दौरान बसंत पंचमी के मौके पर ख्वाजा के दर बसंत पेश किया गया। बसंत पेश किए जाने की परंपरा वर्षों पुरानी है क्योंकि ख्वाजा साहब को पीले एवं केसरिया फूलों से बेहद लगाव था, जिसके चलते इस परंपरा को अब भी निभाया जा रहा है।
अनुराग सुनील
वार्ता
image