Friday, Apr 26 2024 | Time 17:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बैंकों की राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल 15 मार्च से

बीकानेर, 21 फरवरी (वार्ता) केन्द्र सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण की घोषणा के विरूद्ध बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नौ संगठनों की समन्वय समिति यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) द्वारा 15 मार्च से देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है।
बीकानेर की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कार्यक्रम बनाने के लिए आज यहां एक बैठक का आयोजन किया। यू.एफ.बी.यू. संयोजक वाई.के. शर्मा योगी ने बताया कि जिन बैंको का निजीकरण करने का सरकार का इरादा है, वे सभी बैंक लाभप्रदता की स्थिति में हैं।
आम जनता की जमाओं का पैसा मुनाफा कमाकर सरकार उन्हें कॉरपोरेट्स के निजी हाथों में सौपना चाहती है। जिसका बैंककर्मी निरन्तर विरोध करेंगे। इसके अनुसार 26 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से सांय चार बजे तक कलेक्टर कार्यालय, बीकानेर के सामने धरना आयोजित करने तथा दोपहर दो बजे एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।
संजय रामसिंह
वार्ता
image