Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में शराबबंदी का वायदा पूरा करने की दृढ़ इच्छा दिखाएं मुख्यमंत्री-छाबड़ा

श्रीगंगानगर, 22 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में शराबबंदी आंदोलन की संयोजक पूजा छाबड़ा ने कहा है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के अपने वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दृढ़ इच्छा दिखानी चाहिए।
श्रीमती छाबड़ा चुरू जिले के सुजानगढ़ में रविवार शाम को एक कार्यक्रम के अवसर पर मीडिया से कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो राजस्थान में शराबबंदी की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि श्री गहलोत ने पिछली बार वायदा किया था कि दोबारा सरकार आने पर प्रदेश में शराबबंदी को लागू करने के तमाम जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
राजस्थान में पूर्ण शराबबंदी की मांग करते अपने प्राणों की आहुति दे देने वाले सूरतगढ़ से विधायक रहे गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधू पूजा छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश में चाहे भाजपा की सरकार रही हो या कांग्रेस की, श्री गुरुशरण छाबड़ा
ने शराबबंदी की मांग करते हुए आंदोलन तथा आमरण अनशन किए। उन्हीं के दिखाए रास्ते पर वह अब पूरे राजस्थान में घूमकर शराबबंदी के पक्ष में समर्थन जुटा रही हैं।
उन्होंने श्री गहलोत से अपील की कि उन्हें अपना वादा निभाना चाहिए।
सेठी जोरा
वार्ता
image