Friday, Apr 26 2024 | Time 22:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य के बजट में नया कर नहीं, 910 करोड़ की राहत

जयपुर, 24 फरवरी (वार्ता)राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में आज पेश किये गये वर्ष 2021-22 के बजट में कोविड सहायता पैकेज की घोषणा करते हुए कोई भी नया कर नहीं लगाया बल्कि 910 करोड़ रुपये से अधिक की राहत प्रदान की है।
श्री गहलोत ने आज तीसरा बजट पेश करते हुए प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये की चिकित्सा बीमा सुविधा योजना की भी घोषणा की है। पेपरलेस बजट पेश करते हुए श्री गहलोत ने विशेष कोविड पैकेज में 33 लाख असहाय परिवारों में से प्रत्येक को दो हजार रुपये की सहायता, पांच लाख जरुरतमंदों को ब्याज मुक्त रिण, लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपये की सहायता के साथ स्कूलों में यूनिफार्म में पाठ्य पुस्तकों पर 470 करोड़ रुपये व्यय करने की भी घोषणा की है।
इसके अलावा स्टार्टअप को पांच लाख रुपये सीडमनी देने तथा सहरिया कथोड़ी जनजाति एवं विशेष योग्यजन श्रमिकों को 200 दिन का रोजगार देने का बजट में प्रावधान किया गया है। श्री गहलोत ने 47 हजार 652 करोड़ 77 लाख का बजट पेश करते हुए किसानों, उद्यमियों और आमजन को करों में राहत दी है।
पारीक सुनील
जारी वार्ता
image