Friday, Apr 26 2024 | Time 16:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान, व्यापारी एवं मजदूर के हित का बजट है-गुप्ता

जयपुर 24 फरवरी (वार्ता) राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज विधानसभा में प्रस्तुत 2021-22 का बजट किसान, व्यापारी एवं मजदूर के हित का बजट है।
श्री गुप्ता ने यहां एक बयान में कहा कि बजट में एमनेस्टी स्कीम लाने से वैट की विसंगतियां दूर होगी तथा व्यापार एवं उद्योग को जी.एस.टी. के लिए स्वच्छ धरातल उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सरलीकरण) अधिनियम 2020 के कारण उत्पन्न समस्याओं का मण्डी व्यापारियों तथा किसानों के लिए समाधान कर दिया है। मण्डी दर करीब 60 पैसे प्रति सैंकड़ा घटाया है। और मण्डी के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
रामसिंह
वार्ता
image