Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध खनन में 639 बजरी के प्रकरण में शिकायत की गयी

जयपुर, 01 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि अवैध खनन के 843 मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी जिसमें 639 बजरी के प्रकरण शामिल हैं।
भाजपा के सतीश पूनिया द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे प्रश्न के उत्तर में श्री भाया ने बताया कि अवैध खनन के मामले में पुलिस में दर्ज 843 मामलों में 639 बजरी के हैं जिनमें 47 लीजधारी व्यक्तियों के खिलाफ तथा 592 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराये गये हैं।
श्री पूनिया ने पूरक प्रश्न में कहा कि बजरी खनन का मामला संगठित अपराध का रूप ले चुका है। वह इस मामले में और भी अधिक स्पष्टीकरण पर जोर दे रहे थेे, लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी। इससे पहले खान मंत्री ने स्वीकार किया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाने के कारण भवन निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है।
पारीक सुनील
वार्ता
image