Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना के 715 नये मामले आए

जयपुर 25 मार्च (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 715 नये मामले सामने आने के साथ ही गुरूवार को इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 27 हजार 890 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 127 नये मामले जोधपुर में सामने आये है। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 77, कोटा में 80,उदयपुर में 67, अजमेर में 54, सिरोही में 49, डूंगरपुर में 55, राजसमंद एवं भीलवाड़ा में 22-22 नये मामले सामने आये।
इसी प्रकार बारां में 18, चित्तौड़गढ़ एवं अलवर में 14-14, बांसवाड़ा में 10, बीकानेर में छह, श्रीगंगानगर, जालोर एवं बूंदी में सात-सात, झालावाड़ में नौ, करौली में छह, नागौर में 13, पाली में आठ, सीकर में 12, सवाई माधोपुर में चार, भरतपुर, हनुमानगढ़ में तीन-तीन, बाडमेर, धौलपुर में दो-दो, दौसा, जैसलमेर, टोंक में एक-एक नया मामला सामने आया है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक वैश्विक संक्रमण से 2808 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में गुरूवार को पांच हजार 149 एक्टिव केस है।
रामसिंह
वार्ता
image