Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मुस्लिम समाज रविवार को मनायेगा शब-ए-बारात

अजमेर 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम समाज रविवार को शब-ए-बारात मनाएगा।
मुस्लिम समुदाय शब-ए-बारात के मौके पर सायं अस्र की नमाज के बाद अपने दिवंगत परिवार वालों, रिश्तेदारों और स्नेहियों के लिए कब्रिस्तान पहुंचकर दुआ करेंगे, चिराग रोशन करेंगे और फूल पेश कर उनके लिए दुआ करेंगे। जानकर लोगों के अनुसार मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोग अजमेर शहर की विभिन्न कब्रिस्तानों में पहुंचकर अपने निकटवर्ती की कब्रों पर फूल पेश कर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे और कब्र पर बैठकर खुदा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व दुआ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कल हिंदू समाज का होलिका दहन भी कार्यक्रम है। यह भी सायंकालीन कार्यक्रम है। इसको देखते हुए कोरोना वैश्विक महामारी के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंदू-मुस्लिम समाज की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सायं चार बजे से नियमों में छूट दी है जिसके तहत अधिकतम पचास लोग एकत्रित होकर कार्यक्रम में शिरकत कर सकेंगे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image