Friday, Apr 26 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोविड-19 एप्रोप्रिऎट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित की जाए-शर्मा

जयपुर, 06 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला कलक्ट्रेट के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोविड-19 की स्थितियों के संबंध में समीक्षा की।
श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के तहत कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है ऎसे में सख्ती एवं समझाइश, वैक्सीनेशन के माध्यम से कोरोना के बढ़ते केसों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। टेस्ट- टै्रक- ट्रीट-प्रोटोकॉल की सख्ती से क्रियान्विति की जाए तथा चालू टीकाकरण अभियान को सभी लक्षित समूह को कवर करने के लिये बढ़ाया जाए।
इसके साथ ही जिला प्रशासन पुलिस विभाग एवं नगरीय निकाय द्वारा संयुक्त प्रवर्तन दल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि कोविड-19 एप्रोप्रिऎट बिहेवियर की पालना सुनिश्चित कि जाए तथा पालना नहीं किये जाने पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाए।
रामसिंह
वार्ता
image