Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शिक्षा विभाग ने शिक्षक संगठनों से संवाद के लिए कार्यक्रम जारी किया

जयपुर 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में शिक्षा विभाग ने सरकार द्वारा शिक्षक संगठनों को लोकतांत्रिक स्वरूप प्रदान करने के लिये शिक्षक संगठनों को विधिवत मान्यता प्रदान करने के निर्णय पर अमल करते हुए उनसे संवाद करने का कार्यक्रम जारी किया है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने शिक्षक संगठनों को मान्यता के लिए गिरदावरी के संबंध में आयोजित बैठकों का कार्यक्रम आज कर दिया। कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक संगठनों को मान्यता देने के लिए गिरदावरी कराने के संबंध दो बैठकें होंगी और पहली बैठक 16 अप्रैल को बीकानेर में निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता में निदेशालय माध्यमिक शिक्षा के बैठक हाॅल में होगी।
इस संबंध में दूसरी बैठक ,24 अप्रैल को जयपुर में श्री डोटासरा की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल के मंथन सभागार में आयोजित की गई है।
श्री डोटासरा ने बताया कि इसके लिए सभी संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में संगठन के दो प्रतिनिधि भाग ले सकेंगे।
जोरा
वार्ता
image