Friday, Apr 26 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


साक्षात्कार में शामिल होने के लिए 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी

अजमेर 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग में राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त परीक्षा 2018 के तहत आयोजित साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 72 घंटें पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
आयोग ने कोरोना के अजमेर में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आज यह फैसला लिया। इसके तहत 19 अप्रैल से साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आयोग की संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि आयोग में राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएँ संयुक्त परीक्षा 2018 के तहत 22 मार्च से साक्षात्कार का कार्यक्रम चल रहा है और यह आगामी पांच मई तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के तहत 19 अप्रैल साक्षात्कार में सम्मिलित होने आने वाले अभ्यर्थियों को 72 घंटे पूर्व की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रूप से साथ लाना होगा तभी उन्हें साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा।
अनुराग जोरा
वार्ता
image