Friday, Apr 26 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्वास्थ्य विभाग और निजी चिकित्सालयों के मध्य बेहतर तालमेल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

जयपुर, 19 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान में कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को बेहतर और सुलभ उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में निजी चिकित्सालयों और विभाग के बीच तालमेल के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि नोडल अधिकारी 60 एवं उससे अधिक बैड वाले निजी चिकित्सालयों में कोरोना मरीजों के लिए 25 प्रतिशत बैड हो इसे सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी निजी चिकित्सालयों में हो रहे वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के सबंध में भी प्रयास करेंगे। साथ ही चिकित्सालयों में आने वाले कोविड संक्रमित मरीजों के साथ मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 181 के जरिए आने वाले मरीजों को भी तत्काल बैड उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे।
श्री महाजन ने बताया कि जयपुर जिले में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया अन्य जिलों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति जिला कलक्टर द्वारा की जाएगी। नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए जिला कलक्टर एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी या उससे उच्च अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी के तौर पर भी नियुक्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयो द्वारा राज्य सरकार द्वार तय दर पर कोरोना मरीजों का इलाज सुनिश्चत करना भी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालय यदि तय कोविड इलाज की दर से अधिक की राशि मरीज से वसूलते है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। इन शिकायतों के निस्तारण के लिए एक कमेटी गठित की गई है।
रामसिंह
वार्ता
image