Friday, Apr 26 2024 | Time 23:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बेवजह घूमकर संक्रमण को आमंत्रण देने वालों पर ढिलाई नहीं बरतेगी पुलिस

बीकानेर, 22 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर में दिन-प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिये बरती जा रही लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरूवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने शहर में पैदल गश्त कर हालात देखे और सड़कों पर भीड़ भाड़ का आलम देखकर खासी असंतुष्ट नजर आई।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रा ने अनुशासन पखवाड़े की पालना में कहीं पब्लिक तो कहीं पुलिस की लापरवाही में उजागर होने पर थोड़े कड़े तैवर भी दिखाते हुए मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने आगाह किया कि बेवजह घूमकर संक्रमण को आमंत्रण देने वालों पर पुलिस कोई ढि़लाई नहीं बरतेगी।
पुलिस अपना काम मुस्तैदी से कर रही है, लोग नहीं माने तो परेशानी उनको ही होगी। इसके लिए पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा मोबाइल टीमें लगातार गश्त कर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि बिना काम बाहर निकलने वाले लोगों के वाहन जब्त कर जुर्माना वसूला जाये। कोरोना एडवाइजरी का उल्लघ्ंान करने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों पर कार्यवाही की जाये।
संजय रामसिंह
वार्ता
image