Friday, Apr 26 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में सौ आक्सीजन उत्पादक यंत्र खरीदे जायेंगे

अजमेर, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभाग के सबसे बड़े अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के लिये सौ ऑक्सीजन उत्पादन यंत्र खरीदे जायेंगे।
अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज बताया कि का फैसला लिया है। खास बात यह है कि ये यंत्र हवा में उपलब्ध ऑक्सीजन को खींचकर मरीजों के उपयोग के योग्य बनाएगा। यंत्र की खासियत बताते हुए कहा कि इससे प्रति मिनट पांच से दस लीटर ऑक्सीजन बनेगी जो मरीज सीधे ही उपयोग कर सकेंगे। इस योजना पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आएगी जो स्मार्ट सिटी फंड से खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दो करोड़ रुपये की लागत से 13 नये वेंटिलेटर भी खरीदने की मंजूरी दी गई है जो डीएमएफटी योजना के तहत खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गंभीर रोगियों को समूचित चिकित्सा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कदम उठा रहा है। इसी क्रम में अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए औद्योगिक सिलेंडरों का अधिग्रहण भी शुरू कर दिया गया है। अभी तक 1404 सिलेंडर अधिग्रहित किए जा चुके हैं।
अनुराग सुनील
वार्ता
image