Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


संभागीय आयुक्त को रविवार को इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की

अजमेर 25 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर जिला कलकटर प्रकाश राजपुरोहित ने संम्भागीय आयुक्त को पत्र लिखकर रीट परीक्षा 2021 के दौरान रविवार को सुरक्षा के मद्देनजर सुबह छह बजे से सायं छह बजे तक अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद किये जाने की सिफारिश की है ।
श्री पुरोहित के उक्त सिफारिश के बाद अब तय है कि रीट परीक्षा के दौरान अजमेर जिले में इंटरनेट सेवाएं सुनिश्चित तौर पर बंद रहेगी। अजमेर जिले में रीट परीक्षा मुख्यालय होने के साथ साथ 179 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षा में सरकार के सीधे नियंत्रण के बाद सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता।
राज्य के गृह विभाग ने भी इंटरनेट बंद करने सम्बंधित निर्णय स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा है। प्रदेश में कोटा सहित अनेक स्थानों पर आने वाले कल नेटबंदी के समाचार है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image