Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आरटीओ कार्यालय में सूचना सहायक 1500 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

अलवर 27 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के अलवर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवहन विभाग के कार्यालय में सूचना सहायक को आज 1500 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सूचना सहायक तरूणेश के कार्यालय काउंटर से तीन लाख 17 हजार रूपए, घर से तीन लाख रूपए और बैंक खाते से 21 लाख रूपए मिले हैं।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे परिवादी आजाद की शिकायत पर आरटीओ में छापा डाला। सूचना सहायक के कक्ष में ही दलाल, गार्ड व अन्य आरोपियों को पकड़ा। सूचना सहायक ने लाईसेंस रिन्यूअल के लिए 15 सौ रुपए रिश्वत ली। फिर एसीबी ने उसके आसपास की जगह को खंगाला तो तीन लाख 17 हजार 680 रुपए मिले। ब्यूरो की दूसरी टीम ने सूचना सहायक के घर मरेठिया बास पहुंची। वहां भी तीन लाख रुपए मिले। एसीबी ने बैंक को खंगाला तो सूचना सहायक तरुणेश के बैंक खाते में कुछ ही दिन का डिपोजिट 21 लाख रुपए मिला है।
ब्यूरो ने आरटीओ के गार्ड हरीश, दलाल श्यामलाल, दलाल बनवारी को भी गिरफ्तार किया है। उनकी भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
जैन रामसिंह
वार्ता
image