Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित पीटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी

बीकानेर 28 सितंबर (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय पीटीईटी परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया।
समन्वयक डॉ जी.पी सिंह ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जयपुर से यह परिणाम जारी किया।
गत आठ सितम्बर को आयोजित इस परीक्षा में पांच लाख 33 हजार 324 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जिसमें दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए तीन लाख 75 हजार 830 एवं चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए एक लाख 57 हजार 494 अभ्यर्थी शामिल थे।
डा सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीए बीएड में बाड़मेर के नवीन थोरी ने 600 में से 499 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चार वर्षीय बीएससी बीएड परीक्षा में बाड़मेर के ही कंवर राज सिंह चौधरी ने 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दो वर्षीय बीएड पाठक्र्म में प्रवेश के लिए कला संकाय में जालौर जिले की कंचन कंवर ने 514 अंक, विज्ञान संकाय में झालावाड़ जिले के साहिल खान ने 519 अंक, तथा वाणिज्य संकाय में बीकानेर जिले की साक्षी पुरी ने 498 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री भाटी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और प्रसन्नता व्यक्त की।
संजय जोरा
वार्ता
image