Friday, Apr 26 2024 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी एवं सूरजगढ़ क्षेत्र में दूर होगा जल संकट

झुंझुनूं, 30 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान में पेयजल कमी का सामना कर रहे झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ क्षेत्र को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना के दूसरे चरण के तहत इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कस्बों एवं गांवों में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने इसकी योजना बना ली है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा। यह काम वित्त पोषित योजना के तहत होंगे। जापानी संस्था जायका के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा। योजना के तहत उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के 94 गांव जिनमें उदयपुरवाटी, गुढ़ा गौड़जी, पौंख समेत अन्य गांव शामिल हैं। इसी तरह सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 190 गांव जिसमें सूरजगढ़, बुहाना, सिंघाना जैसे कस्बों को शामिल किया गया है।
कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के प्रथम चरण में 955 करोड़ रुपए से झुंझुनूं एवं खेतड़ी के झुंझुनू शहर, बगड़, गोठड़ा एवं खेतड़ी कस्बे तथा 258 गांवों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है। झुंझुनूं शहर को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति हो रही है। दूसरे चरण में सूरजगढ़, पिलानी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ व सीकर जिले के गांवों व कस्बों में पेयजल पहुंचाना है।
उदयपुरवाटी एवं सूरजगढ़ के अलावा जिले के पिलानी, नवलगढ़ व सीकर जिले के कुछ गांवों व कस्बों के लिए 7649 करोड़ के प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर सरकार के पास भेजी गई है। उधर घर-घर पेयजल सप्लाई की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मलसीसर तहसील क्षेत्र के 110 गांवों में काम शुरू हो गए है। इन गांवों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पेयजल टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है।
उदयपुरवाटी विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा का कहना है कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सभी, गांव, कस्बों व ढ़ाणियों तक पेयजल पहुंचाया जायेगा। जिससे आनेवाले समय में सभी को स्वच्छ एवं पीने योग्य पानी उपलब्ध हो सके। क्षेत्र में इसके लिये राज्य सरकार ने करीब 800 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं। शीघ्र ही इसका काम शुरू हो जायेगा। इस योजना के पूरी होने से क्षेत्र में आगामी कई वर्षों तक पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी।
सराफ रा
वार्ता
image