Friday, Apr 26 2024 | Time 15:45 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलवे ने कई रेलगाड़ियां रद्द की, अनेक रेलगाड़ियां को देरी से चलाया

श्रीगंगानगर 18 अक्टूबर (वार्ता) केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज श्रीगंगानगर जिले में रेल रोको के तहत किसान संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रेल पटरियों तथा रेलवे प्लेटफार्म पर धरने लगाए।
आंदोलन के चलते एहतियात के तौर पर रेलवे ने प्रातः 11 से दोपहर बाद चार बजे तक रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर दिया अथवा रेलगाड़ियों को देरी से चलाया। जानकारी के अनुसार पूरे जिले में कहीं भी ऐसी नौबत नहीं आएगी किसानों ने चलती ट्रेन को रोका हो। रेलवे द्वारा रेलगाड़ियों का संचालन निरस्त कर देने से रेलवे स्टेशन आज सूने रहे।
श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर किसान संघर्ष समिति, जय किसान आंदोलन, अखिल भारतीय किसान सभा, आम आदमी पार्टी, ग्रामीण मजदूर किसान समिति और किसान आर्मी के पदाधिकारी तथा कांग्रेस के नेता धरना देने के लिए इकट्ठा हुए।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image