Friday, Apr 26 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चौधरी ने सड़े हुए राशन के गेहूं वितरण करने पर किया विरोध

अजमेर 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने सड़े हुए राशन गेहूं वितरण पर कड़ा एतराज दर्ज कराते हुए अजमेर लोकसभा क्षेत्र में इसे बंद करने की मांग की है।
सांसद श्री चौधरी ने अजमेर एवं जयपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर अजमेर लोकसभा क्षेत्र सहित इससे जुड़े दूदू विधानसभा क्षेत्र में राशन वितरण के तहत सड़े एवं गीले गेहूं के वितरण को अविलंब बंद कराकर लाभार्थी परिवारों को गुणवत्तापूर्ण राशन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ साथ राशन डीलरों को राशन वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश देने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि उनके आवास पर जन सुनवाई के दौरान किशनगढ़ एवं दूदू के वाशिंदों ने पिछले तीन माह से सड़े एवं गीले गेहूं वितरण पर विरोध दर्ज कराते हुए रोष व्यक्त किया था। इस पर श्री चौधरी ने गंभीरता से लिया तथा भारतीय खाद्य निगम ब्रांच किशनगढ़ के माध्यम से किशनगढ़ एवं दूदू तथा दौराई (अजमेर) निगम भंडारण से नसीराबाद, केकड़ी, पुष्कर, मसूदा एवं अजमेर शहरी क्षेत्र में जानबूझकर भीगा व सड़ा हुआ गेहूं सप्लाई नहीं किए जाने की मांग करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image