Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त कुरैशी का व्याख्यान 29 एवं 30 नवंबर को

उदयपुर, 25 नवंबर (वार्ता) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाय. कुरैशी 29 और 30 नवम्बर को उदयपुर में ‘भारत में चुनाव’ और ‘जनसंख्या विस्फोट’ जैसे ज्वलंत मुद्दों पर व्याख्यान देंगे।
श्री कुरैशी 29 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे रानी रोड स्थित एचसीएम रीपा संस्थान के कॉन्फ्रेंस हॉल में ‘एन अनडॉक्यूमेंटेड वंडर- द मेकिंग ऑफ द ग्रेट इंडियन इलेक्शन‘ विषय पर सम्बोधित करेंगे। वहीं अगले दिन 30 नवम्बर को सुबह साढे़ 10 बजे ‘पॉपुलेशन एक्सप्लोजनः मिथ्स एंड रिएलिटीज‘ विषय पर अपने विचार रखेंगे।
उदयपुर की प्रतिध्वनि संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली इस व्याख्यानमाला के तहत 29 नवम्बर को कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भवन सोसायटी के प्रेसिडेंट अजय मेहता करेंगे, जबकि 30 नवम्बर को एमएलएसयू के राजनीतिक विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. संजय लोढ़ा अध्यक्षता करेंगे।
रामसिंह
वार्ता
image