Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सिंघवी ने जांच कमेटी से दिया इस्तीफा

बारा 28 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के बारा जिले के छबड़ा विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने जिला परिषद् बारां के चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी, सह प्रभारी संदीप शर्मा और जिलाध्यक्ष भाजपा बारां जगदीश मीणा को पत्र लिखकर जिला प्रमुख चुनाव प्रकरण को लेकर गठित की गई छानबीन समिति से इस्तीफा दे दिया है।
श्री सिंघवी ने बताया कि कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर गलत बयानाबाजी भी की है। मेरा निर्वाचन क्षेत्र छबड़ा बारां जिले में है। ऐसे में मेरा इस समिति में बना रहना उचित प्रतीत नहीं होता। इस वजह से विधायक सिंघवी ने उक्त समिति से इस्तीफा दिया है।
गौरतलब है कि बारां जिला प्रमुख के चुनाव में हुई क्रोस वोटिंग को लेकर जांच समिति का गठन किया गया है। उसमे विधायक सिन्घवी शामिल थे।
श्री सिंघवी ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास रखते मुझे उपर्युक्त समिति का सदस्य नियुक्त किया। सिंघवी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, सांसद दुष्यन्त सिंह और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के साथ स्थानीय नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।
शाह रामसिंह
वार्ता
image