Friday, Apr 26 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में ओमिक्रोन के 22 और मामले सामने आए

जयपुर 29 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं और आज इसके 22 नये मामले सामने आने से इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 68 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को अजमेर में दस, जयपुर में नौ, भीलवाड़ा में दो और जोधपुर में एक ओमिक्रोन मामला सामने आया।
इन नये मरीजों को डेडिकेट ओमिक्रोन वार्ड में भर्ती कराया गया है। नये मामले चार विदेश यात्रा से लौटे, तीन विदेश यात्रियों के संपर्क में आने से, दूसरे राज्यों से लौटे दो लोग, दो इन राज्यों से लौटे लोगों के संपर्क में आने से एवं एक मामला पूर्व ओमिक्रोन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में सामने आया जबकि दस अन्य लोग शामिल हैं।
प्रदेश में इन नये मामलों के बाद ओमिक्रोन मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई। इनमें सर्वाधिक 39 मरीज जयपुर के शामिल हैं। इसके अलावा अजमेर में 17, सीकर एवं उदयपुर में चार-चार, भीलवाड़ा में दो तथा जोधपुर में एक ओमिक्रोन मरीज सामने आ चुका है। इनमें एक मामला महाराष्ट्र का भी शामिल हैं।
इनमें अब तक 44 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जोरा
वार्ता
image