Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में बारह बाल श्रमिक कराये गये मुक्त

जयपुर, 31 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से बारह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया हैं।
बचपन बचाओ आन्दोलन के देशराज सिंह ने आज बताया कि क्षेत्र की एक कोलोनी में पुलिस और बचपन बचाओ आन्दोलन के सहयोग से बाल श्रम के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात बारह बच्चों को चूड़ी कारखाने से मुक्त कराया गया। इन बच्चों में सबसे छोटा बच्चा करीब दस वर्ष का है।
कालोनी के लोंगो के इन बाल श्रमिकों के बारे में सूचना देने पर ब्रह्मपुरी थानाधिकारी उपनिरीक्षक कमलेश कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर की गई कार्यवाही में इन बच्चों को मुक्त कराया गया। इस मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मद फुलबाबू और मोनू खान शामिल हैं।
आरोपियों के खिलाफ बंधुआ मजदूरी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया हैं और इस संबंध में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जोरा
वार्ता
image