Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रीट भर्ती के पद 50 हजार करने की मांग

श्रीगंगानगर, 01 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने रीट भर्ती के पद बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
कलेक्ट्रेट में शनिवार को अवकाश होने के कारण किसी प्रशासनिक अधिकारी की मौजूद नहीं होने पर कलेक्ट्रेट के आगे ज्ञापन चस्पां किया गया। एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठोलिया ने कहा कि दो माह से प्रदेश के नौजवान मांग कर रहे हैं कि रीट के पद 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किए जाएं ताकि बेरोजगार नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।
एसएफआई 25 दिसंबर से जयपुर में शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन पड़ाव डाले हुए है। करीब 100 विधायकों एवं मुख्यमंत्री के पांच सलाहकारों ने भी रीट के पद 50 हजार करने की मांग की है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मांग को दरकिनार करते हुए वर्ष 2022 में 20 हजार पदों पर नई भर्ती करने का ऐलान किया है।
इससे नौजवानों में भारी रोष है। एसएफआई ने मांग की है कि विद्यार्थियों के पद 50 हजार किए जाएं, अन्यथाजन आंदोलन खड़ा होगा।
रामसिंह
वार्ता
image