Friday, Apr 26 2024 | Time 16:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आयोग सोमवार से करेगा वन टााइम रजिस्ट्रेशन

अजमेर 09 जनवरी (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग अपने अभ्यर्थियों की सुविधार्थ नवाचार के तहत कल से .वन टाइम रजिस्ट्रेशन.. प्रक्रिया का शुभारंभ करेगा।
अजमेर मुख्यालय पर आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ आयोग अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ द्वारा दिन में साढ़े बारह बजे किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को बार बार रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी और एकबार में ही उनका डाटा पंजीकृत रहेगा। ऐसे में आवेदन फार्म से भर्ती प्रक्रिया तक सभी स्तर पर सुविधा रहेगी और कार्य को भी सुगमता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी एक अन्य नवाचार के तहत आयोग परिवेदना पोर्टल प्रभावी कर चुका है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image