Friday, Apr 26 2024 | Time 22:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फ़्लैगशिप योजना के लाभ हर पात्र को मिले-मीणा

कोटा 13 मई (वार्ता) राजस्थान के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आबकारी मंत्री तथा कोटा जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ जिले में सभी पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए अधिकारी जनता के ट्रस्टी बनकर कार्य करें।
श्री मीणा ने आज यहां विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समय पर मिले जिससे जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो सके। जिन योजनाओं में एक-दूसरे विभागों के समन्वय से लक्ष्य पूरे किए जाने हैं उनमें विशेष शिविर लगाकर मौके पर ही नागरिकों के आवेदनों की पूर्ति करवाएं तथा स्वीकृति जारी कर अंतिम रूप से उसका लाभ प्रदान करें।
उन्होंने अन्न सुरक्षा योजना के पात्र नागरिकों को पोर्टल पर जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास करने, अपात्र लोगों को छंटनी करनके हटाने, सुरक्षा एवं सहायता की योजनाओं में पात्र नागरिकों को चयन के लिए गांव-गांव में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image