Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 26 जून से

उदयपुर 21 जून (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ एवं विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में रमेश चंद्र शर्मा स्मृति समर कप अंतराष्टीय फीडे रेटेड रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता 26 जून से आयोजित होगी।
लेकसिटी के अध्यक्ष एवं आयोजन प्रमुख राजीव भारद्वाज ने आज यहां बताया कि ग्रेंड मास्टर, इन्टरनेशनल मास्टर, फीड़े मास्टर, केन्डिडेट मास्टर, एरिना ग्रेंड मास्टर, एरिना इन्टरनेशनल मास्टर, एरिना फीड़े मास्टर, एरिना केन्डिडेट मास्टर सहित श्रीलंका, नेपाल, यूनाइटेड स्टेट्स फेडरेशन एवं देश भर से 300 खिलाड़ी लेगे हिस्सा।
उपाध्क्षय डॉ ओम साहू ने बताया कि पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 11 लाख एक हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी।
रामसिंह
वार्ता
image