Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बजट सभी लोगों को राहत देने वाला बजट है : कटारिया

जयपुर 01 फरवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में आज पेश किये गये वर्ष 2023.24 के केन्द्रीय बजट को जन उपयोगी और हर वर्ग के लिए फायदेमंद बताते हुये कहा कि यह बजट सभी लोगों को राहत देने वाला बजट है।
श्री कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट भारत को विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम दिखाता है. अभी हम दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरे हैं. केंद्रीय बजट से संपूर्ण विकास होगा और भारत कई पायदान आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि पहली बार बजट में एक करोड़ किसानों को जैविक खेती आगे बढ़ाने के लिए दिया गया है. बजट में 52 नए एयरपोर्ट बनाने का प्रावधान रखा है। रोड नेटवर्क के लिए 75 हजार करोड़ रुपए रखा है। सबसे अधिक लाभ गरीब वर्ग को है। गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों के लिए फिर एक साल तक बढ़ाया है।
रामसिंह
वार्ता
image