Saturday, Sep 23 2023 | Time 09:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना से तीन और लोगों की मौत

जयपुर 10 मई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के
नये मामलों में कमी आती जा रही है और बुधवार को इसके 50 नये मामले ही सामने आये लेकिन इससे तीन मरीजों की और मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 16 नये मामले सामने आए । इसी तरह उदयपुर में आठ, अजमेर में पांच, बांसवाड़ा, दौसा, धौलपुर एवं जोधपुर में तीन-तीन, भरतपुर में दो तथा बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर, पाली, सीकर, टोंक एवं बूंदी में एक-एक नया मामला सामने आया ।
इससे राज्य में नए मामलों की संख्या बढ़कर 13 लाख 25 हजार 997 हो गई । राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 721 है। इनमें सर्वाधिक जयपुर में 144, जोधपुर में 132 , उदयपुर में 82 एवं अजमेर में 59 तथा 21 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज है।
प्रदेश में कोरोना के 169 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13 लाख 15 हजार 552 हो गई। राज्य में जयपुर, बाड़मेर एवं सीकर में एक-एक मरीज की मृत्यु होने से प्रदेश में अब तक कोरोना के मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9724 पहुंच गया।
प्रदेश में आज 5063 लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए । अब तक राज्य में दो करोड़ 18 लाख 82 हजार 230 लोगों के नमूने लिए जा चुके है।
जोरा
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image