Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राष्ट्रीय लोक अदालत में दो लाख 10 हजार से अधिक मामले निस्तारण

अजमेर 13 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 210910 मामलों का निस्तारण करते हुए 61,64,58,471 रुपये के अवार्ड पारित किए गए।
अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष वं जिला सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया और वहां आए पक्षकारों को देखकर उन्होंने इसे राष्ट्रीय महत्व का विषय बताते राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों की रुचि बढ़ने पर प्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें विवाद खत्म हो जाता है परंतु मुकदमे की पत्रावली संबंधित न्यायालयों में चलती रहती है। ऐसे मामलों को भी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित किया जाता है। प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि अजमेर में कुल 23 बेंचों के जरिए अलग अलग मुकदमों से जुड़े मामलों को निपटाया गया।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image