Friday, Apr 26 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जाट ने महंगाई राहत शिविर का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा 15 मई (वार्ता) राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सोमवार को पंचायत समिति करेड़ा की ग्राम पंचायत शिवपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैंप 2023 का निरीक्षण किया।
राजस्व मंत्री श्री जाट ने कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि अब 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 हजार रुपए पेंशन, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली, प्रतिमाह अन्नपूर्णा फूड पैकेट, महात्मा गांधी नरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन के रोजगार जैसी योजनाओं से आमजन के चेहरों पर खुशी लौट आई है।
साथ ही, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में लम्पी रोग से गोवंश की अकाल मृत्यु होने पर राज्य सरकार पशुपालकों को 40 हजार रुपए की सहायता देगी। पशुपालकों को राहत देने के लिए गौवंश के साथ अब भैंसों का भी बीमा किया जाएगा, जिनका प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।
इस दौरान शिविर में उपखंड अधिकारी श्री नारायण लाल, बीडीओ श्री त्रिलोकाराम सहित स्थानीय सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
माली रामसिंह
वार्ता
image