Wednesday, Sep 27 2023 | Time 20:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रेलगाडी से कटकर किसान की मौत

भीलवाड़ा 16 मई (वार्ता) राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में मंगलवार सुबह रेलगाडी से कटकर किसान की मौत हो गई।
थाना प्रभारी गोपाल लाल ने बताया कि गेणोली निवासी पप्पू रैगर 40 का गांव के नजदीक ही रेलवे ट्रैक के दोनों और खेत हैं। मंगलवार सुबह पप्पू एक से दूसरे खेत पर जा रहा था, तभी रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान वह आगरा से रतलाम जा रही आगरा फोर्ट ट्रैन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेलगाडी के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर के जरिये मांडलगढ़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
माली रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान मिशन-2030 से राज्य बनेगा देश में सिरमौर-गहलोत

राजस्थान मिशन-2030 से राज्य बनेगा देश में सिरमौर-गहलोत

27 Sep 2023 | 8:02 PM

जयपुर, 27 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, नीतिगत निर्णयों, कानूनों और कुशल वित्तीय प्रबंधन से पिछले पांच वर्षों में चार गुना गति से प्रदेश की प्रगति हुई है और अब मिशन-2030 से राज्य देश में सिरमौर बनेगा।

see more..
image