Friday, Apr 26 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अन्तिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिलने की होगी प्राथमिकता-प्रतिभा सिंह

कोटा, 17 मई (वार्ता) राजस्थान में कोटा की संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की बेहतर क्रियान्विति, विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ गति प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में होगा।
कोटा की प्रथम महिला संभागीय आयुक्त के रूप में आज पद भार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पंजीयन के साथ योजनाओं के लाभ के गारंटी कार्ड मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा। प्रशासन शहरों के संग एवं गांवों के संग अभियान में सरकार की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों को मौके पर अधिक से अधिक लाभ प्रदान किए जाएं इसके लिए अधिकारियों को पाबन्द किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नहरी क्षेत्र में किसानों को अन्तिम छोर तक पानी मिल सके इसके लिए नहरों एवं धोरों के पक्का करने के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आमजन के लिए उनके कार्यालय के द्वार हमेशा खुले रहेंगे, जनता को समय पर योजनाओं का लाभ व समस्या निराकरण कराया जाएगा।
हाडा रामसिंह
वार्ता
image