Friday, Apr 26 2024 | Time 15:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लम्बित वीसीआर के 18220 मामलों का निस्तारण, उपभोक्ताओं को 25 करोड़ की रियायत

जयपुर, 26 मई (वार्ता) राजस्थान में बिजली चोरी के मामलों में 31 दिसम्बर, 2022 तक या पूर्व में भरी गई वीसीआर के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए लागू की गई एमनेस्टी योजना के तहत गत 30 अप्रेल तक 18220 प्रकरणों का निपटारा किया गया है।
जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि इससे निगम को 14 करोड़ 72 लाख रूपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है और उपभोक्ताओं को 25 करोड़ आठ लाख रूपये की रियायत प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 31 दिसम्बर, 2022 तक या पूर्व की वीसीआर के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए एमनेस्टी योजना की घोषणा की थी। इसकी अनुपालना में जयपुर डिस्कॉम द्वारा 3 मार्च से 30 सितम्बर, 2023 तक की अवधि के लिए यह योजना लागू की गई है। योजना के तहत 1 लाख रूपए तक की सिविल लायबिलिटि की राशि का 40 प्रतिशत एवं प्रशमन राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा। जिन प्रकरणों में एक लाख रूपए से अधिक सिविल लायबिलिटि की राशि है वहां एक लाख रूपए का 40 प्रतिशत एवं एक लाख से अधिक की सिविल लायबिलिटि की राशि का 10 प्रतिशत और प्रशमन राशि 25 प्रतिशत जमा करवाने पर वीसीआर का निस्तारण कर दिया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
image