Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


3600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, दो गिरफ्तार

अलवर 03 जून (वार्ता) राजस्थान के अलवर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी के रीको चौक पर संचालित एक कंपनी के अंदर अवैध रूप से बनाई जा रही 3600 लीट अंग्रेजी एवं देशी शराब बरामद कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग के अलवर ज़िले में एईओ कुल भूषण मिश्रा ने बताया की भिवाड़ी में स्थित पंकज बॉटलिंग कंपनी में स्प्रीट से अवैध शराब बनाने व अवैध रूप से बनाई गई अंग्रेजी शराब लोगों को उपलब्ध कराने व शराब पैकिंग के लिए प्लास्टिक की खाली बोतलें व बारदाना उपलब्ध करवाने की सूचना मिली थी। शुक्रवार देर रात जाप्ता के साथ फैक्ट्री में दविश देकर छापा मारा।
विभाग की टीम ने इस पूरी कार्रवाई में 3600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की है तो वही 10000 शराब के खाली पव्वे भी बरामद किए है। साथ ही तीन वाहन ज़ब्त कर इस काम में कंपनी मालिक का सहयोग करने वाले भिवाड़ी के रहने वाले संजय थापा एवं बुध सिह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जैन रामसिंह
वार्ता
image